नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में भाषणों में हो रही बयानबाज़ी पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है। मंगलवार को आयोग ने कहा कि हमें चुनावी भाषण के दौरान हमेशा मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव में सभी पार्टी अपने स्टार कैंपेनर को ही प्रचार के लिए भेज रहे हैं।
लेकिन किसी स्टार कैंपेनर से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कहीं से भी सही नहीं है। आयोग ने कहा कि इस तरह के भाषणों की वजह से संबंधित पार्टी को लेकर जनता के बीच भी सही छवि नहीं बनती है। ऐसे में हमें चाहिए हम ऐसे बयानों से बचें।