HomeSportअगले सत्र में भी खेलेंगे धोनी : विश्वनाथन 

अगले सत्र में भी खेलेंगे धोनी : विश्वनाथन 

नई दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा है कि कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल के अगले सत्र में भी खेलेंगे। एक और जहां अटकलें लगायी जा रही हैं कि धोनी इस सत्र के बाद आईपीएल को अलविदा कह देंगे। वहीं विश्वनाथन ने अपने बयान से इसपर विराम लगा दिया है। सीएसके द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि धोनी अगले सीजन में भी खेलेंगे, इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक हर बार की तरह हमारा समर्थन करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि धोनी स्टंप के पीछे हमेशा की तरह प्रभावशाली रहे हैं और एक कप्तान के रूप में, एक बल्लेबाज के रूप में उनकी भूमिका में एक बड़ा बदलाव आया है। 41 साल के हो रहे धोनी ने इस सीजन में नंबर 8 पर बल्लेबाजी की है, उन्होंने कुछ ही गेंदें खेली हैं, उनमें से अधिकांश पर छक्के लगाये हैं हालांकि वह घुटने की कुछ चोटों से भी जूझ रहे हैं, जिससे अगले सत्र में उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं विश्वनाथन ने इसे सामान्य बताया। इससे पहले आईपीएल 2023 के 61वें मैच के बाद लगा कि ये धोनी का आखिरी सत्र है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम प्रबंधन ने इसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान धोनी ने टेनिस बॉल भी दर्शकों को दीं।सीएसके के इस आईपीएल सीजन के खेल की बात करें तो धोनी की टीम ने अब तक इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है। चेन्नई ने अबतक 13 मैच खेलकर 7 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 5 में हार मिली है।

मिताली ने भी प्रेरणादायी कप्तान बताया – टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी को अभी आईपीएल में खेलते रहना चाहिये। हरभजन के अनुसार धोनी से प्रशंसकों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। साथ ही कहा कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बचा है। इससे पहले भी कई पूर्व क्रिकेटरों माइकल वॉन , सुरेश रैना आदि ने कहा था कि धोनी की फिटनेस अभी काफी अच्छी है और इसलिए उन्हें खेलते रहना चाहिये। धोनी ने इस सत्र में अब तक 204.25 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 12 मैचों में 96 रन बनाए हैं।

हरभजन ने कहा, धोनी ने समय रोक दिया है। वह अभी भी वही पुराने धोनी लगते हैं। वह बड़े शॉट्स को आसानी से खेल रहे हैं। वह आसानी से छक्के लगाते हुए बल्लेबाजी में खतरनाक दिख रहे हैं। साथ ही कहा कि धोनी हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएं और खेलते रहे। वहीं भारतीय टीम की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने भी कहा कि धोनी जिस प्रकार बाहर की बातों पर ध्यान दिये बिना सीएसके टीम की सहायता कर रहे हैं वह प्रेरणादायी है।

मिताली ने कहा, जब कोई खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम छोर पर पहुंचता है तो बहुत सारी बातें होती हैं। धोनी ने इस प्रकार की बातों पर ध्यान न देते हुए अपनी टीम का मार्गदर्शन किया। उन्होंने सीएसके को अब तक शीर्ष दो स्थानों की तलाश में रहने में सहायता की है। उनकी कप्तानी, बल्कि उनके द्वारा बनाई गई मैदानी रणनीतियों ने सीएसके को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है। मिताली ने कहा, टूर्नामेंट में उन्होंने कई स्मार्ट चालें चलीं हैं। अजिंक्य रहाणे का चयन यह साबित करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments