नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की नहीं, बल्कि देश की यात्रा है। देश के हर पात्र नागरिक को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। पीएम ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान लाभार्थियों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। वहीं पीएम मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है।
सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि 2-3 दिन पहले ही यात्रा ने अपने 50 दिन पूरे किए हैं। इतने कम समय में इस यात्रा से 11 करोड़ लोगों का जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए।
पीएम ने कहा कि कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है। मोदी ने कहा, हम देश की एक बहुत बड़ी आबादी को रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए होने वाले संघर्षों से बाहर निकालना चाहते हैं. इसलिए हम गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रहे हैं। पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सीएम मोहन यादव ने उद्बोधन को सुना और कहा कि निश्चित रूप से हमारे लिए खुशी की बात है कि जिस प्रकार से पीएम मोदी ने चार जातियों पर जोर दिया है, किसान, गरीब युवा महिला हम चारों विषयों पर काम कर रहे है। सीएम ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं।