HomeNational Newsदिल्ली का लाल किला बंद, सिंघु बॉर्डर भी हुआ सील, भीषण जाम...

दिल्ली का लाल किला बंद, सिंघु बॉर्डर भी हुआ सील, भीषण जाम में फंसे वाहन

नई दिल्ली । प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सीमाओं पर किए गए उपायों के कारण मंगलवार सुबह एनसीआर क्षेत्र में वाहन चालकों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। वहीं, हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं। किसानों की जिद को देखकर पुलिस ने सुरक्षा कारणों से लाल किला को बंद करने का फैसला लिय है। लाल किले के मेन गेट पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है।

उधर, बॉर्डर पर यातायात धीमी गति से चला क्योंकि पुलिस ने दिल्ली में किसानों के मार्च के मद्देनजर सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं पर कई स्तर पर बैरिकेड लगाए थे। यात्रियों को यातायात जाम से जूझना पड़ा और किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया। किसानों के ‘दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर पुलिस ने शहर के सीमा बिंदुओं पर कई चरणों में बैरिकेड लगाने के अलावा कांक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटेनर की दीवारें बनाकर सुरक्षा बढ़ा दी है। सुबह सात बजे से ही गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर वाहन बेहद धीमी गति से चलते नजर आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments