HomeNational Newsदिल्ली को दमघोंटू हवा से अभी नहीं मिलेगी निजात

दिल्ली को दमघोंटू हवा से अभी नहीं मिलेगी निजात

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते रोज शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 363 दर्ज किया गया था, जो बेहद खराब श्रेणी माना जाता है। वहीं आज रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 356, आनंद विहार में 351,आया नगर में 343, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 348, द्वारका सेक्टर 8 में 341, आईजीआई एयरपोर्ट में 326, आईटीओ में 328 और जहांगीरपुरी में 370 एक्यूआई दर्ज किया गया।जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 195, गुरुग्राम में 294, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 259 और नोएडा में 229 एक्यूआई बना हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर के आनंद विहार इलाके में प्रायोगिक तौर पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया. आनंद विहार शहर के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है। इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) शहर के औसत स्तर से अधिक है। राय ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 200 से अधिक ‘एंटी-स्मॉग गन तैनात हैं जिनसे हवा की धूल को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि यदि परीक्षण सफल रहा तो दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और अधिक ड्रोन खरीदने पर विचार कर सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments