नई दिल्ली। मौसम केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली व एनसीआर का मौसम ठंडा रहेगा। बिपरजॉय तूफान के बाद देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। हालांकि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबादी हुई। लेकिन इस बूंदाबादी ने लोगों को गर्मी से राहत देने के बजाय उमस को और बढ़ा दिया। शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने रविवार को भी गरज के साथ बूंदाबादी का अनुमान जताया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, पालम, आईटीओ और मोती बाग सहित दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार शाम को बूंदाबादी देखी गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश या गरज के साथ तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ‘दक्षिण पश्चिम राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अवशेष अगले कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में नमी बढ़ाते रहेंगे। इसके कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक हल्की बूंदाबादी हो सकती है। साथ ही इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 121 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है। गौरतलब है कि दिल्ली में आमतौर पर मॉनसून की सामान्य शुरुआत की तारीख 27 जून है। टीओआई ने पहले बताया था कि आईएमडी के पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों से पता चलता है कि मॉनसून ज्यादातर चार जून और छह जुलाई में दिल्ली आता है।