HomeNational Newsदिल्ली को मिली प्रदूषण से राहत

दिल्ली को मिली प्रदूषण से राहत

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए खुशखबरी है कि इस साल सर्वाधिक साफ हवा मिल रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिए इस साल अप्रैल का महीना सिर्फ ठंडा ही नहीं बल्कि प्रदूषण से राहत देने वाला भी रहा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच पिछले 7 साल में सबसे साफ दर्ज की गई है। साल 2023 के जनवरी-अप्रैल महीने में वायु गुणवत्ता वर्ष 2016 से अबतक यानी 7 साल की अवधि में बेहतर रिकॉर्ड की गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूएल) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 2023 के पहले चार महीनों में यानी जनवरी से अप्रैल के दौरान अच्छी से मध्यम वायु गुणवत्ता वाले अधिकतम दिन देखे गए हैं। पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक, इस साल जनवरी से अप्रैल तक वायु गुणवत्ता वर्ष 2016 से अबतक की समान अवधि में सबसे बेहतर रही है। हालांकि, इसमें वर्ष 2020 का आंकड़ा शामिल नहीं है, क्योंकि उस साल कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था। जिसमें मानवजनित, औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों पर पाबंदी थी।

इधर पर्यावरण विशेषज्ञों ने प्रदूषण से राहत और दिल्ली की हवा बेहतर होने का श्रेय मौसम को दिया है। जानकारों का मानना है ?कि इस साल वायु प्रदूषण से मिली राहत की मुख्य वजह मौसम की मेहरबानी है। पश्चिमी विक्षोभों यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से तेज हवाएं चलती रहीं और बीच-बीच में हल्की बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिली हैं, जिससे हवा में प्रदूषण के कण कम हुए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार अप्रैल के 30 में से 17 दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूएल) संतोषजनक एवं 13 दिन मध्यम कैटेगरी में दर्ज किया गया है। जो पिछले वर्षों में अप्रैल माह में सबसे साफ है।

ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूएल) 135 है, जो मध्यम श्रेणी के अंतर्गत आता है। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments