नई दिल्ली : चुनाव आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं जम्मू कश्मीर की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा। जम्मू-कश्मीर की बात करें तो नगरोटा और कश्मीर घाटी में बडगाम की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।बीजेपी नेता देवेन्द्र सिंह राणा के निधन के बाद नगरोटा में उपचुनाव की जरूरत पड़ी। दिवंगत बीजेपी नेता देवेन्द्र सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा अपने दिवंगत पिता के निर्वाचन क्षेत्र नगरोटा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा बडगाम सीट खाली करने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं।
उमर अब्दुल्ला 2024 के विधानसभा चुनावों में गंदेरबल और बडगाम दो सीटों से निर्वाचित हुए थे। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी महीने में चुनाव हो सकता है। कहा जा रहा है कि चुनाव एक चरण में हो सकता है। इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।