HomeNational Newsभारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट

नई दिल्ली । दुनिया भर में अभी भी कोरोना से संक्रमित होने का सिलसिला रुका नहीं है, लेकिन उसके मामलों में काफी कमी आई है। भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,93,579 हो गई है। यह, मार्च 2020 के बाद एक दिन में सामने आए नए मामलों की सबसे कम संख्या है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,844 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,31,897 है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,44,59,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,67,34,611 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments