नई दिल्ली : देश की संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में आज दिल्ली सेवा बिल पेश होना था। लेकिन भारी हंगामे के चलते लोकसभा को स्थगित कर दिया गया और अब बिल को कल यानी मंगलवार को पेश किया जाएगा। वैसे तो यह बिल आज यानी सोमवार को ही पेश होना था। इसे लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो गई थीं। सांसदों को यह बिल एक दिन पहले यानी रविवार को ही सर्कुलेट भी कर दिया गया था। लेकिन सोमवार को सदन को पहले ही स्थगित कर दिया गया और बिल पेश न हो सका। इस बिल को लेकर आम आदमी पार्टी पहले से ही विरोध दर्ज कराती आई है। ऐसे में जब मंगलवार को इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा तब भी हंगामे के भारी आसार हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश किए जाने से पहले जान लेते हैं कि यह बिल आखिर है क्या। क्यों इस बिल पर इतना हंगामा मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस बिल को रोकने के लिए पूरे देश में घूमकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और उनका समर्थन मांगा। एनसीटी दिल्ली संशोधन बिल 2023 के जरिए राजधानी के प्रशासनिक और लोकतांत्रिक संतुलन का प्रावधान है। आइए जानते हैं कि अगर ये बिल कानून बनता है, तो क्या कुछ बदलेगा?