जयपुर । राजस्थान की राजधानी में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 71 लाख रुपए की कीमत का तस्करी का सोना पकड़ा है। कस्टम विभाग ने यह गोल्ड एयर अरबिया की शारजाह-जयपुर फ्लाइट से आए यात्री से जब्त किया है। आरोपी यात्री अपने सामान के साथ जूतों और अंडरवियर के अंदर गोल्ड को छिपाकर तस्करी कर रहा था। चेकिंग प्वाइंट पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए उसके पूरे सामान की तलाशी ली।
आरोपी यात्री ने तस्करी का सोना लिक्विड फॉर्मेट में बदलकर छिपा रखा था। पकड़े गए सोने का कुल वजन एक किलो 200 ग्राम के आस-पास बताया जा रहा है। कस्टम अधिकारियों ने तस्करी करने वाले यात्री को कस्टम अधिनियम-1962 की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसका पासपोर्ट जब्त कर विदेश यात्राओं का ब्यौरा खंगाल जा रहा है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जरिए हाल ही के दिनों में सोने की तस्करी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 23 अप्रैल को भी सोना पकड़ा था। उस समय रियाद से शारजाह होते हुए जयपुर आए यात्री से करीब 47 लाख का सोना पकड़ा गया था। यात्री रियाद से शारजाह होते हुए उड़ान संख्या जी-9435 से जयपुर पहुंचा था। यात्री ने 756 ग्राम सोना कार्टन बॉक्स में छिपाकर रखा था, उसकी कीमत 46.64 लाख रुपये बताई जा रही है, इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर 23 जनवरी को तस्करी का मामला सामने आया था।
उस दिन कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से आए दो यात्रियों से करीब 55 लाख रुपये का सोना पकड़ा था। शारजाह से फ्लाइट संख्या जी-9435 से जयपुर पहुंचे पहले यात्री से 380 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में ट्रैक पैंट के लोअर के निचले हिस्से में बरामद किया गया था। इसी दिन दूसरा तस्कर शारजाह होते हुए फ्लाइट संख्या जी-9435 से जयपुर पहुंचा था। उसने भी 576 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में सिलिकन रबर के दो कैप्सूल में ढंककर अपने अंडरवियर में छिपा रखा था, इसकी कीमत 33.69 लाख रुपये बताई जा रही है।