HomeNational Newsजमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव समेत अन्य को कोर्ट...

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव समेत अन्य को कोर्ट ने भेजा समन

नई दिल्ली । आरजेडी प्रमुख लालू यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने झटका दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी और अन्य आरोपियों को तलब किया है। सभी नामजद आरोपियों को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। स्पेशल सीबीआई जज ने केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर आरोप पत्रों पर संज्ञान लेने के बाद आदेश दिया। सीबीआई ने मामले में 30 सरकारी कर्मचारियों समेत कुल 78 लोगों को नामजद किया है। इसमें भोला यादव, प्रेम चंद गुप्ता को तलब किया है1 कोर्ट ने कहा कि आरोप है कि प्रेम चंद गुप्ता, लालू यादव के सहयोगी के तौर पर काम करते थे।

यह मामला पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में साल 2004 से 2009 के बीच ग्रुप-डी पदों पर हुई नियुक्तियों से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान उम्मीदवारों से उनके परिवार या सहयोगियों के नाम पर जमीन हस्तांतरित करवाई गई थी और इसके बदले में उन्हें रेलवे में नौकरियां दी गईं थी। सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और कुछ निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में अब तक 30 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मिल चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments