HomeNational Newsगुजरात में राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस

गुजरात में राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस

अहमदाबाद : गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 24 जुलाई को गुजरात में राज्यसभा की 3 तीन सीटों के लिए चुनाव होगा और इस चुनाव में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं होगा। कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं होने से भाजपा के तीनों प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है। दरअसल 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के केवल 17 विधायक हैं, जबकि भाजपा का संख्याबल 156 है। ऐसे में कांग्रेस के एक भी उम्मीदवार के जीतने की कोई संभावना नहीं है।

इसे देखते हुए गुजरात कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में को उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। दूसरी ओर राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन है और कभी भी अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावडिया की टर्म अगस्त महीने में खत्म हो रही है। गुजरात से राज्यसभा सांसद एस जयशंकर को भाजपा रिपीट करे इसकी ज्यादा संभावना है। जबकि जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावडिया के स्थान पर किसी और अवसर मिल सकता है।

गुजरात में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं। जिसमें 8 भाजपा के पास हैं और कांग्रेस के खाते में 3 सीटें हैं। सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के नेता को भाजपा राज्यसभा भेज चुकी है। संभावना है कि अबकी बार भाजपा दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात के किसी नेता को अवसर दे सकती है। राज्यसभा में भाजपा के 8 सांसदों में 3 सौराष्ट्र के, 3 उत्तर गुजरात के, 1 अहमदाबाद के और एक सांसद एस जयशंकर अन्य राज्य से हैं और मौजूदा विदेश मंत्री है। पूरी संभावना है कि भाजपा फिर एक बार गुजरात से एस जयशंकर को राज्यसभा भेज सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments