HomeNational Newsदिल्ली विधानसभा चुनाव के कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की...

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव की लगातार बढ़ रही सरगर्मियों के बीच कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची इसी सप्ताह जारी कर सकती है। इस सूची में 15 से 20 उम्मीदवारों के नाम रहेंगे। ज्यादातर सीटों पर पार्टी के पुराने नेताओं पर ही दांव लगाया जा सकता है।

पार्टी की वरिष्ठ नेत्री मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की एक से अधिक बैठक हो चुकी है। कमेटी के अन्य दो सदस्यों में इमरान मसूद, प्रदीप नरवाल जबकि पदेन सदस्यों में प्रदेश भारी काजी मोहम्मद एवं प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव भी शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि जिन नामों पर सहमति बनी है, बहुत ही जल्द पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भी उन पर मुहर लग सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments