देहरादून । कांग्रेस पार्टी को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ब्यूटी क्वीन अनुकृति को उत्तराखंड में पार्टी के चर्चित चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था। अब उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उनके बीजेपी शामिल होने की संभावना है।
कांग्रेस के मंत्री रहे रावत के ठिकाने पर हाल ही में ईडी का छापा पड़ा था। अनुकृति को भी पूछताछ का समन हुआ। इसके बाद से ही कयासबाजी का दौर चल रहा था। अब बहू अनुकृति ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 2017 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनैशनल का खिताब जीत चुकीं अनुकृति ससुराल की राजनीतिक विरासत को भी आगे बढ़ा रही थीं। रावत पहले बीजेपी में ही थे लेकिन अनुशासनहीनता के लिए पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद रावत ने बहू अनुकृति के साथ कांग्रेस का दामन थामा। 2022 के विधानसभा चुनाव में लैंसडाउन सीट से अनुकृति ने चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उन्हें बीजेपी के दिलीप रावत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।