HomeNational Newsकांग्रेस और गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा बना दिया...

कांग्रेस और गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा बना दिया -PM मोदी

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के सोमवार को चौथे चरण का मतदान होना है। सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिहार, बंगाल को पिछड़ा बना दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपके उत्साही चेहरे मुझे बता रहे हैं कि बीजेपी को 2019 से भी अधिक जनादेश मिलने वाला है। बंगाल कह रहा है, फिर एक बार, मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद 50 साल तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाईं, लेकिन कांग्रेस राज में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी और पलायन मिला।

पश्चिम बंगाल हो, बिहार हो, झारखंड हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो… कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया। मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा।पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोदी पूर्वी भारत को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे। आज, हम भारत के पूर्वी राज्यों में सड़क मार्ग, रेलवे और जलमार्ग का एक नेटवर्क बना रहे हैं… इस क्षेत्र में औद्योगीकरण को बढ़ाया है। आने वाले साल पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्यों के विकास को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बंगाल की ये धरती, बैरकपुर की ये धरती इतिहास रचने वाली धरती है, आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली धरती है, लेकिन टीएमसी ने इसका क्या हाल कर दिया है. एक समय था, जब बंगाल की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में ये अपना बड़ा योगदान देता था, आज टीएमसी ने इसे घोटाले का गढ़ बना दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक खोज हुआ करती थीं, आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है। एक समय था, जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति करता था, लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठी फल-फूल रहे हैं। मेरी मानना है कि इस बार टीएमसी को जनता सबक सिखाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments