HomePunjabमुख्यमंत्री मान द्वारा श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश उत्सव पर...

मुख्यमंत्री मान द्वारा श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश उत्सव पर लोगों को बधाई

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने  प्रदेशवासियों को श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर बधाई दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु रविदास जी ने अपने जीवन और दर्शन के माध्यम से मानवता को प्रेम, करुणा, सहनशीलता, साम्प्रदायिक सौहार्द और एकता का संदेश दिया। उन्होंने जात-पात जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और समाज में समानता स्थापित करने पर बल दिया। समानता पर आधारित समाज के निर्माण के लिए गुरु रविदास जी का महान जीवन और उनकी शिक्षाएँ सदा मार्गदर्शन करती रहेंगी।

भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से मानवीय मूल्यों का प्रचार किया, जो आज के भौतिकवादी युग में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलें और गरीबों व कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए आगे आएँ, ताकि अमीर और गरीब के बीच की खाई को समाप्त कर एक समानतामूलक समाज का निर्माण किया जा सके। मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी अपील की कि वे जाति, नस्ल, रंग, भेदभाव और धर्म से ऊपर उठकर श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव को मिल-जुलकर मनाएँ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments