HomeNational Newsपंजाब, हरियाणा, सहित उत्तर भारत में शीतलहर जारी: कई राज्यों में होगी...

पंजाब, हरियाणा, सहित उत्तर भारत में शीतलहर जारी: कई राज्यों में होगी बारिश,मौसम ‎‎विभाग ने दी चेतावनी

नई दिल्ली । इस समय उत्तर भारत बुरी तरह से शीत लहर की चपेट में है, यहां कड़ाके की ठंड जारी है। वहीं मौसम ‎विभाग ने देश के 7 राज्यों में बा‎‎रिश की चेतावनी जारी की है। यही वजह है ‎कि फिलहाल ठंड से कोई राहत नहीं दिख रही है। क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी दो दिनों के लिए गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने का अलर्ट जारी ‎किया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिनों में अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। इसके साथ ही यहां पर बहुत घना कोहरा भी रहेगा।

आईएमडी का अनुमान है कि 7 से 8 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की अत्यधिक संभावना है। वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ बारिश की भी संभावना बन रही है।आईएमडी के अनुसार 8 जनवरी से 10 जनवरी के दौरान राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंधी के साथ ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 8 और 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

वहीं गुजरात, मप्र और महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों में भी अगले दो दिनों के दौरान ताजा बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने तमिलनाडु और केरल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तटीय तमिलनाडु और केरल में अगले 3-5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना बन है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments