चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार ने बढ़ती गर्मी के कारण हरियाणा राज्य परिवहन की सभी बसों में यात्रियों के लिए पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। राज्य परिवहन हरियाणा के निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी महाप्रबन्धकों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य परिवहन, हरियाणा की सभी बसों में ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए ताकि यात्रियों को पानी के अभाव में परेशानी का सामना न करना पड़े।
निर्देशों में आगे कहा गया है कि वर्तमान में लगातार बढ़ते तापमान के कारण गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है जिस कारण बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। गर्मी के कारण लगातार पानी की आवश्यकता भी पड़ती है। कई बार ऐसे स्थान भी होते है जहां पानी की व्यवस्था नहीं होती। इसलिए परिवहन विभाग के निदेशक की ओर से निर्देश दिए जाते है कि तुरन्त प्रभाव से सभी बसों में ठण्डे पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें व इस संदर्भ में सभी चालक / परिचालकों को निर्देश जारी किए जाएं ताकि यात्रियों को बढ़ती हुई गर्मी में पीने के लिए ठंडे पानी की कमी से जूझना न पड़े।