HomeNational NewsUP के दिग्गज मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ CM योगी ने बनाया रिकार्ड

UP के दिग्गज मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ CM योगी ने बनाया रिकार्ड

लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कद्दावर मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड बना दिया है। वह यूपी में सबसे लंबे समय तक कार्यकाल संभालने वाले सीएम बन गए हैं। योगी ने लगातार सात साल 148 दिन तक सीएम बनने का नया रिकॉर्ड बना दिया है। योगी से पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं। यूपी विधानभवन पर लगातार आठवीं बार तिरंगा फहराने वाले पहले सीएम भी बन गए हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने चार बार यूपी सीएम जबकि मुलायम सिंह तीन बार सीएम पद की शपथ ली थी लेकिन फिर भी वे यह कीर्तिमान स्थापित नहीं कर पाए। मायावती का पूरा कार्यकाल सात साल, 16 दिन का था. मुलायम सिंह यादव तीन बार सीए बने थे इस दौरान उनका कुल कार्यकाल छह साल 274 दिन था। बता दें कि योगी आदित्यनाथ की गिनती उन नेताओं में होती है, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी। 25 मार्च 2022 को जब योगी ने सीएम पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायणदत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। नारायणदत्त ने 1985 में अविभाजित यूपी में दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी। उत्तराखंड बनने के बाद योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार सत्ता में आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments