HomeNational Newsमहाकुंभ में भगदड़ पर योगी ने की लगातार बैठकें, PM मोदी ने...

महाकुंभ में भगदड़ पर योगी ने की लगातार बैठकें, PM मोदी ने CM से की बात,ली जानकारी

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या पर रात करीब एक बजे भगदड़ मचने की घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लगातार उच्‍चस्‍तरीय बैठक कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर बारंबार अपडेट ले रहे हैं।महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हुए हादसे को लेकर लखनऊ में अलसुबह करीब 04 बजे से ही सीएम योगी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जरुरी दिशा निर्देश देते रहे हैं। उनके साथ बैठक में प्रदेश के मुख्‍य सचिव, डीजीपी और राज्य तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे हैं। सीएम योगी घटना के बाद जारी राहत और बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

पीएम मोदी ने फोन पर की चर्चा – इसी बीच प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी घटना को लेकर फोन पर सीएम योगी से बात कर महाकुंभ हादसे के बाद की स्थितियों और राहत कार्यों की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने लगातार करीब चार बार फोन पर हादसे का अपडेट लिया और चिंता जाहिर की है। इसी के साथ पीएम मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी सीएम योगी से फोन पर चर्चा कर हादसे की जानकारी ली है।

मुख्यमंत्री योगी ने घटना के बाद कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ जमा हुई है। इस समय करीब 08 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं। इसी प्रकार कल भी साढ़े पांच करोड़ के करीब श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्‍नान किया था। श्रद्धालुओं के बड़ी संख्‍या में संगम नोज की ओर जाने के कारण वहां पर भारी दबाव बना, प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि रात करीब एक से दो बजे के बीच कुछ श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की और इसी बीच कुछ लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया है। घायलों के इलाज की व्‍यवस्‍था की गई है।

सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान को लेकर प्रात: काल से ही उच्‍चस्‍तरीय बैठक का दौर चल रहा है। इस बैठक में प्रदेश के मुख्‍य सचिव समेत डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, मुख्‍यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्‍य सचिव, एडीजी लॉ एंड आर्डर के साथ ही साथ अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारीगण मौजूद रहे हैं। इसी के साथ भीड़ का दबाव लगातार बना हुआ है, फिर भी प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments