HomeNational Newsघायलों से ‎मिलने पहुंचे CM पटनायक, रेस्क्यू में जुटे लोगों को ‎दिया...

घायलों से ‎मिलने पहुंचे CM पटनायक, रेस्क्यू में जुटे लोगों को ‎दिया धन्यवाद

भुवनेश्वर । ओडिशा के बालेश्वर में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रातभर बचाव कार्य चलता रहा। इसके बाद सीएम नवीन पटनायक शनिवार सुबह-सुबह बालेश्वर पहुंचे। सीएम पटनायक ने हादसे को बेहद दुखद दुर्घटना करार दिया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शनिवार सुबह बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों को देखा। सीएम ने घायलों से बातचीत की और उनसे उनका हाल जाना। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों से घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली और उचित इलाज के आदेश दिया।

इस दौरान हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पटनायक ने मीडिया से बातचीत की। सीएम ने कहा कि मैं रेस्क्यू टीमों, स्थानीय लोगों और अन्य लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने लोगों को मलबे से निकलने के लिए रात भर काम किया। गौरतलब है कि बालेश्वर जिला चिकित्सालय के गायनिक वार्ड में और सर्जरी वार्ड में करीब 70 लोगों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारियों से इलाज के संबंध में जानकारी ली और इसके बाद वे सीधे हेलीपैड के लिए निकल गए।

गौरतलब है ‎कि ओडिशा के बालेश्वर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा सुपरफास्ट और एक मालगाड़ी ट्रेन एक दूसरे से टकरा गई। ट्रेनों की टक्कर की आवाज पांच किमी तक सुनाई दी। इस हादसे में अबतक 280 लोगों की जान चली गई है। घायलों की संख्या भी 900 से ज्यादा पहुंच गई है। मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments