चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर रही है। मंगलवार को आप पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान ने पटियाला और फरीदकोट के उम्मीदवारों और इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों के सभी आप विधायकों के साथ बैठकें की। बैठक में डॉ. बलबीर सिंह (पटियाला से आप उम्मीदवार), करमजीत सिंह अनमोल (फरीदकोट से आप उम्मीदवार) और इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधायक मौजूद थे। भगवंत मान ने आप नेताओं से कहा कि वे पटियाला और फरीदकोट से आप उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए मिलकर काम करें।
उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है। उन्होंने हमारी सरकार का काम देखा है और वे खुश हैं। मेहनत करें, हम 2022 के विधानसभा चुनाव जैसी बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। आप नेताओं ने सीएम मान को कहा कि वे गांवों में बैठकें कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं। उनकी प्रतिक्रिया जबरदस्त है। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी अभियान तेज करने का फैसला किया और कहा कि पंजाब में किसी अन्य पार्टी को कोई मौका नहीं मिलेगा।