HomeNational NewsCM हेमंत सोरेन ED समन के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट

CM हेमंत सोरेन ED समन के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट

रांची । झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी के ‎खिलाफ या‎चिका दायर की है। सीएम सोरेन चौथे समन के बाद भी शनिवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचें। दरअसल हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में उन्होंने कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने और पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है। बता दें ‎कि ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए चौथा समन भी भेजा था। ईडी ने चौथी बार समन भेजकर हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए फिर से रांची ईडी दफ्तर बुलाया था।

दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट में ईडी के समन को चुनौती देने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट से कहा था कि हेमंत सोरेन को मनी लांड्रिंग कानून की धारा 50 और 63 पर सवाल उठाने से रोकें। बता दें, ईडी ने अबतक सीएम हेमंत सोरेन को 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर और 23 सितंबर चार बार समन भेजा है।

गौरतलब है ‎कि हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में 24 अगस्त को याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा समन किये जाने की प्रक्रिया को चुनौती दी थी। अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा है कि ईडी द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है। अब ईडी ने हेमंत सोरने को पूछताछ के लिए 4 बार समन जारी किया है। ईडी हेमंत सोरेन से लैंड स्कैम से जुड़े केस में पूछताछ करना चाहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments