चंडीगढ़ : पंजाब सरकार इन दिनों आर्थिक चुनौती का सामना कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान( CM Bhagwant Mann) अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री मान प्रधानमंत्री से पंजाब के हिस्से से केंद्र सरकार द्वारा रोके गए कुल 5800 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध करेंगे।
केंद्र सरकार पर पंजाब ग्रामीण विकास कोष (RDF) का 3,600 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का 600 करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा विशेष पूंजी सहायता के लिए 1600 करोड़ रुपये का फंड भी रोक दिया गया है। इसके जारी नहीं होने से पंजाब सरकार के सामने आर्थिक चुनौती है। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है लेकिन इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और इस मुद्दे पर चर्चा करने का फैसला किया है।
पंजाब के वित्त विभाग ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के हिस्से पर बकाया राशि का जिक्र किया गया है। यह भी बताया गया है कि यह फंड कितने समय से बकाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिलकर बकाया राशि जारी करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र भी लिखा है।