HomeNational Newsदिल्ली विधानसभा में फिर विश्वासमत लाए CM अरविंद केजरीवाल, कल होगी चर्चा

दिल्ली विधानसभा में फिर विश्वासमत लाए CM अरविंद केजरीवाल, कल होगी चर्चा

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। स्पीकर राम निवास गोयल विश्वास प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद सदन को स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि कल इस विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। केजरीवाल ने इससे पहले मार्च 2023 और अगस्त 2022 में विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था।

उधर, शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने सदन से भाजपा के 8 में से 7 विधायकों को बजट सेशन से सस्पेंड कर दिया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी शामिल हैं। स्पीकर ने कहा कि सस्पेंड किए गए विधायकों ने एक दिन पहले गुरुवार को अभिभाषण को रोकने की कोशिश की थी। वे चाहते थे कि केजरीवाल पर जुबानी हमला किया जाए। स्पीकर ने मामले को प्रिविलेज कमेटी के पास भी भेजा है।  दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं। सत्ताधारी आप के पास 62 और भाजपा के पास 8 विधायक हैं। आप के पास दो तिहाई से ज्यादा बहुमत होने के बावजूद केजरीवाल ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments