चंडीगढ़ – हरियाणा में सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलते हुए सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को आज एक बार फिर विकास परियोजनाओं की नायाब सौगात दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश में लगभग 3400 करोड़ रुपये की लागत की कुल 600 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 1190 करोड़ रुपये की 220 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 2210 करोड़ रुपये की लागत की 380 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीजीटी-पंजाबी के 104 तथा ग्रुप-डी के 3878 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज इस युवा शक्ति ने मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-विस्तार पोर्टल किया लॉन्च
समारोह के दौरान नायब सिंह सैनी ने गांव के गरीब लोगों का अपने घर का सपना पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना- विस्तार पोर्टल भी लॉन्च किया। इस योजना के माध्यम से उन गरीब लोगों को जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें गांव के अंदर 100 गज के प्लॉट और महाग्राम के अंदर 50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने लोगों को प्लॉट देने के नाम पर भेदभाव किया था, न ही उन्हें प्लॉट का कब्जा दिया, न कागज दिए और वे दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। हमारी सरकार ने उन लोगों को प्लॉट का कब्जा देने का काम किया।
अब तक कुल 24,221 करोड़ रुपये की लागत की 2891 परियोजनाओं का किया जा चुका उद्घाटन व शिलान्यास
प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज से पहले भी इस प्रकार के ऑनलाइन माध्यम से परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के 9 कार्यक्रम किए जा चुके हैं। आज का यह कार्यक्रम 10वां कार्यक्रम है। इन सभी को मिलाकर अब तक कुल 24,221 करोड़ रुपये की लागत की 2891 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि आज की परियोजनाओं में सड़कें, जलघर, स्वास्थ्य संस्थाएँ, स्कूल, कॉलेज, बिजली घर, नहर, नाले और पुल इत्यादि शामिल हैं। ये परियोजनाएं प्रदेश में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा व पर्यटन इत्यादि अनेक पहलुओं से जुड़ी हुई है, जिसका लाभ हरियाणा प्रदेश के लोगों को मिलने वाला है। ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के विजन को साकार करते हुए वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होंगी।
बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों व गरीबों को मुफ्त दवाई, किसानों को टेल तक सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, यह है विकास का राजमार्ग – मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर को किसी भी देश और प्रदेश के विकास का पैमाना माना जाता है। मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आता है। एक साथ इन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास होना हमारी हर क्षेत्र में सम्मान विकास की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में समर्पित पहल से विकास की पंचधारा बह रही है। बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों व गरीबों को मुफ्त दवाई, किसानों को टेल तक सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, यही विकास का राजमार्ग है।
2014 से पहले हरियाणा में निराशा, अविश्वास, अवसाद और आक्रोश का माहौल था, नौकरियों में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद का था बोलबाला – मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में निराशा, अविश्वास, अवसाद और आक्रोश का माहौल था। उस समय हरियाणा के अंदर नौकरियों में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद का बोलबाला था, जबकि हमारी सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब हमने सबसे पहला काम व्यवस्था परिवर्तन का किया। आज प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त और संवेदनशील बनाया है। पिछले 10 वर्षों के अंदर हमारी सरकार के द्वारा किए गए कामों से आज लोगों में यह भावना पैदा हुई है कि सरकार उनकी है और वे सरकार के हैं।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बिचौलियों की सभी दुकानें बंद करवा दी हैं, चाहे वो सरकारी नौकरियां दिलवाने में हों, लोगों के सरकारी कामकाज करवाने में हों। इस प्रकार का भ्रष्टाचार करने का काम 2014 से पहले होता था। पिछले 10 वर्षों के अंदर वर्तमान राज्य सरकार ने ऐसे बिचौलियों की दुकानदारी पर ताला लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में किस प्रकार से भाई भतीजावाद, जात पात और क्षेत्रवाद जैसी अनियमितताओं की भरमार थी। लिखित परीक्षा एक दिखावा होती थी। इंटरव्यू के नाम के पर केवल अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम उनके द्वारा किया जाता था। उन्होंने कहा कि आज उन लोगों को इस बात की तकलीफ हो रही है कि बिना पर्ची- बिना खर्ची के गरीब परिवार में नौकरी क्यों मिल रही है।
भर्ती रोको गैंग को अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे – नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले युवाओं के लिए नौकरी प्राप्त करना असंभव होता था, परंतु हमने इस पीड़ा को समझा और पारदर्शी ढंग से नौकरियां देने का निर्णय किया। आज युवा नौकरी पाने के लिए किसी विधायक, किसी मंत्री, किसी नेता के चक्कर नहीं काटता, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर के चक्कर काटता हुआ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव में लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी खोलने का काम लगातार कर रही है। उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग जिस प्रकार से लगी हुई है और हम उनको अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मैनपॉवर को कौशल युक्त और रोजगार सक्षम बनाने का काम निरंतर कर रही है।
राज्य सरकार ने पर्ची-खर्ची का खेल खत्म करके पारदर्शी तरीके से लाखों युवाओं को दी नौकरी- ज्ञान चंद गुप्ता
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आज का दिन युवाओं के लिए बेहद खास दिन है, जो नौकरी के लिए इंतजार कर रहे थे। आज इन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, उन्हें बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी मिली है। पहले नौकरियों में पर्ची-खर्ची का खेल चलता था, इस खेल को हमारी सरकार ने खत्म करके पारदर्शी तरीके से लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बेरोजगारी की बात करते हैं, आज वे लोग बेरोजगार हो गए हैं, जो दलाली करते थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पैसे और सिफारिश से सरकारी नौकरी मिलने का कलंक था, आज इस कलंक को साफ करने का काम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने किया है।
हरियाणा सरकार युवाओं को उनका हक देने के लिए कृत संकल्प- जेपी दलाल
वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को उनका हक देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि किसी देश और प्रदेश की सही नींव रखी जाए और सही लोग भर्ती हों, तो देश प्रदेश सही मायने में आगे बढ़ता है। आज जिन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पारदर्शी तरीके से सरकार ने 1.45 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने ऐसा अनोखा काम किया है कि किसानों की सारी फसलें एमएसपी पर खरीदने का जो निर्णय लिया है, इससे विपक्षी पार्टियां एकदम से चुप हो गई हैं। आज चाहे हमारे पड़ोसी प्रदेश हिमचाल की बात हो जहाँ कांग्रेस की सरकार है, या पंजाब की बात हो, जहां आप पार्टी की सरकार है, कोई भी इस बात के लिए तैयार नहीं है कि वह एमएसपी पर किसान की फसल खरीदेंगे। इससे उनकी नीयत बिल्कुल स्पष्ट हो गई है कि वो किसान का भला नहीं चाहते थे। वे सिर्फ किसान को भड़काकर सत्ता हथियाना चाहते थे।
किसान, जवान और खिलाड़ियों की वजह से हरियाणा देश में नंबर वन – सीमा त्रिखा
शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को यह बात समझ आ गई है कि भर्ती रोको गैंग कौन है और वो क्या करती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बेरोजगारी की बात करते हैं, तो यह सही है, क्योंकि हमारी सरकार ने उन सब बिचौलियों को बेरोजगार करने का काम किया है, जो लेनदेन का काम करते थे। उन्होंने कहा कि हमारे किसान, जवान और खिलाड़ियों की वजह से हरियाणा देश में नंबर वन पर है और अब शिक्षा के जगत में भी नंबर एक बने, ऐसी कामना करती हूं।
इस अवसर पर राज्य मंत्री बिशम्बर सिंह, विधायक राजेश नागर, सत्यप्रकाश जरावता, विनोद भयाना, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा व ओम प्रकाश यादव, भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे गणेशन, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव आर एस ढिल्लों, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ आदित्य दहिया, पंचकूला के उपायुक्त यश गर्ग सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।