चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिले के असंध में 10 ओडीआर सडक़ों की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इन सडक़ों पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परियोजना के तहत 1.41 करोड़ रुपये की लागत से गांव जलमाना से चकमुंद्रिका गांव तक 2.3 किलोमीटर लंबी सडक़ का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दादूपुर संपर्क सडक़ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 89.41 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसी तरह से गांव राहरा से लालैन तक सडक़ के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 2.42 करोड़ रुपये, गांव बस्सी बीर बस्सी- एससी बस्ती की 80 मिमी इंटरलॉकिंग ब्लॉक सडक़ के निर्माण पर 72.71 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि गांव खेड़ी सरफली से राहरा तक 6.8 किलोमीटर लंबी सडक़ के सुदृढ़ीकरण पर 4.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह से 3.6 किमी तक लंबी गगसीना से ऐंचला सडक़ के सुदृढ़ीकरण पर 2.22 करोड़ रुपये, सालवन से डिडवाड़ा तक 3.5 किमी लंबी सडक़ के पुनर्निर्माण पर 3.55 करोड़ रुपये, असंध से डेरा गामा तक की सडक़ के सुदृढ़ीकरण पर 3.32 करोड़ रुपये, असंध से खिजराबाद तक 4 किलोमीटर लंबी सडक़ का सुदृढ़ीकरण पर 3.65 करोड़ रुपये, 1.5 किमी तक लंबी असंध बाई पास (गुरुनानक चौक से ढोल चौक) के सुदृढ़ीकरण पर 2.02 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।