चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के आखिरी छोर पर राजस्थान की सीमा से लगते महेंद्रगढ़ जिला के गांव निजामपुर सहित क्षेत्र के 9 गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 34 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी देने की घोषणा की। इस योजना के तहत 5 और 4 गांव के दो ग्रुप बनाकर धनचौली माइनर व हसनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी से लिंक बनाकर क्षेत्र में पानी के 10 से 12 स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे और पाइप के माध्यम से किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा महेंद्रगढ़ जिला में अपने तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम के पहले दिन गांव निजामपुर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए की। इस दौरान गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान की और साथ लगते गांव नापला में भी कम्युनिटी सेंटर का काम शुरू करवाने की बात भी कही।
इन परियोजनाओं की रखी गई आधारशिला – मुख्यमंत्री ने गांव निजामपुर में 16 करोड़ 11 लाख 81 हजार रुपये की लागत से बनने वाली तीन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इन परियोजनाओं में 346.81 लाख रुपए की लागत से बनने वाले धोलेड़ा बाईपास, गांव बीघोपुर-धोलेड़ा-ख़्वाजपुर के लिए 704 लाख रुपए तथा गांव इकबालपुर नंगली-नेहरू नगर-भुंगारका के लिए 561 लाख रुपए की सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं। धोलेड़ा बाइपास क्षेत्र की पुरानी मांग थी और इस परियोजना के धरातल पर साकार होने से क्षेत्र सड़कों के ढांचागत तंत्र में विस्तार होगा। इसी तरह सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि किसानों को भी इसका लाभ होगा।
दक्षिण हरियाणा को पानी उपलब्ध कराने के सिस्टम को किया नया – मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों के दौरान सरकार का प्रयास रहा है कि प्रदेश के हर गांव में पानी पहुंचे। इसी सोच पर काम करते हुए दक्षिण हरियाणा को यमुना नदी का पानी उपलब्ध कराने के लिए पुराने लिफ्ट सिस्टम को 143 करोड़ रुपए की लागत से नया किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रयास से प्रदेश की 300 टेल तक पानी पहुंचा है।
मनोहर नीतियों को लगातार मिल रहा जनसमर्थन – जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से पिछले साढ़े 8 वर्षों के दौरान सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया। उन्होंने जब यह पूछा कि उनकी सरकार का कौन सा काम आपको अच्छा लगा तो बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार पहचान पत्र से अपने आप राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनना, भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था और मेरिट पर भर्ती आदि को लेकर सरकार की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को 1 लाख 4 हजार सरकारी नौकरी मिली है। अगले चार महीनों में ग्रुप सी व डी के साथ-साथ शिक्षा व पुलिस आदि विभागों में 65 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरम्भ होगी।
निजामपुर से नांगल चौधरी और जयपुर तक चलेगी बस – जन संवाद के दौरान ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष नांगल चौधरी तथा जयपुर तक सीधी बस चलाने की मांग रखी गई तो मुख्यमंत्री ने तुरंत हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक को गांव से नांगल चौधरी तक बस सेवा दिन में 4 बार चलाने के निर्देश दिए। इसी तरह जयपुर तक भी सीधी बस सेवा आरम्भ होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष गांव कोरियावास में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई आरम्भ हो जाएगी। साथ ही, रेवाड़ी जिला में बनने वाले एम्स के लिए भी केंद्र को जमीन उपलब्ध करा दी गई है, जिसके चलते दक्षिण हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का तंत्र मजबूत होगा और लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित और बच्ची को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं – मनोहर लाल ने कार्यक्रम में पहुंचने पर छोटी बच्ची अनिशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। वहीं गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों विवेक और कामना को बारहवीं तथा और प्रवेश को दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी और सम्मानित भी किया। इसके अलावा, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा, सांसद धर्मवीर सिंह, नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।