HomeNational Newsपहलवानों ने जो आरोप लगाए गए हैं उसपर 15 जून तक चार्जशीट...

पहलवानों ने जो आरोप लगाए गए हैं उसपर 15 जून तक चार्जशीट दाखिल की जाएगी – अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली । खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पहलवानों ने जो आरोप लगाए गए हैं उसपर 15 जून तक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इससे पहले लंबे समय से आंदोलन कर रहे पहलवानों ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया की अगुवाई में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए यह बैठक अनुराग ठाकुर ने बुलाई थी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहलवानों की तरफ से बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित अन्य पहुंचे थे।

हरियाणा में रहने के कारण विनेश फोगाट इस बैठक में नहीं पहुंची।अनुराग ठाकुर ने कहा कि बहुत अच्छे वातावरण में पहलवानों के साथ बातचीत हुई। जो आरोप लगाए गए हैं उसपर 15 जून तक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मंत्री ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव जल्द से जल्द करवाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह जिनके तीन टर्म पूरे हो गए हैं उन्हें संघ से दूर रखने की मांग खिलाड़ियों ने की है।

खिलाड़ियों और कोचों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग भी पहलवानों की तरफ से की गई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सारी बातें ही सहमति के साथ हुई। बड़े ही गंभीरता के साथ हमारी बातचीत हुई। खिलाड़ी अपने लोगों के साथ इस मुद्दे पर बात करेंगे।बैठक के बाद पहलवानों ने कहा कि 15 जून तक आंदोलन को स्थागित रखा जाएगा। पुलिस की तरफ से 15 जून तक जांच पूरा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से बृजभूषण के खिलाफ मजबूत चार्जशीट पेश करने का वादा किया है। अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को लिखित में प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव पर पहलवानों ने कहा कि वो इस पर साथी पहलवानों और खापों से बातचीत कर निर्णय लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments