HomeNational Newsदेशभर में बदल रहा मौसम का मिजाज: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी...

देशभर में बदल रहा मौसम का मिजाज: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, दक्षिण राज्यों में बारिश की आशंका

नई दिल्ली । देशभर में ठंड बढऩे से मौसम का मिजाज बदल रहा है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन में तापमान में और गिरावट आ सकती है। उत्तर भारत के राज्यों में जहां ठंड बढ़ रही है, तो वहीं दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है।

तमिलनाडु और केरल समेत कुछ स्थानों में भारी बारिश की आशंका है। दिल्ली-एनसीआर में पारा गिरना शुरू हो जाएगा। पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में तापमान सामान्य बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री है। आगे दो-तीन दिन में मौसम ऐसा ही रहने वाला है, उसके बाद इसमें गिरावट आएगी। आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मौसम बिल्कुल सामान्य है। आने वाले दो-चार दिन में घने कोहरे की संभावना नहीं है। सामान्य रूप से जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, तापमान में गिरावट आएगी।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर बर्फबारी – पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में हल्के और मध्यम स्तर बर्फबारी देखने को मिली है। हिमाचल में भी थोड़ी बहुत बर्फबारी हुई है। इसके अलावा बाकी राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर नहीं पड़ा है। मौसम बदल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आएगी। इसके तीन-चार दिन बाद हम पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे की अपेक्षा कर सकते हैं। सोमवार को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना। यह तमिलनाडु और श्रीलंका के तट की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण 25 से 28 नवंबर तक तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments