नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.28 डॉलर गिरकर 70.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.21 डॉलर फिसलकर 75.69 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा था। इससे महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 55 पैसे कम होकर 106.62 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है जबकि वहीं, डीजल 53 पैसे नीचे आकर 93.13 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 50 और डीजल 49 पैसे गिरा है। इसी प्रकार बिहार में पेट्रोल के दाम में 36 पैसे और डीजल में 33 पैसे की कमी आई है। उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें गिरी हैं और से 88 पैसे कम होकर 95.07 रुपये और डीजल 78 पैसे गिरकर 84.38 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 46 और डीजल 43 पैसे महंगा हुआ है। इसके अलावा. गुजरात, राजस्थान और पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आई है।
इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर , डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।