नई दिल्ली । घरेल बाजार में बुधवार कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया है हालांकि देश के चारों महानगरों में कीमतें पहले की तरह ही हैं। राजधानी दिल्ली सहित चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है पर आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा और गुजरात समेत कुछ राज्यों में ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं जबकि जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये जबकि डीजल के दम 87.62 रुपये प्रति लीटर पर हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.76 रुपये, तो वहीं डीजल की कीमत 92.35 रुपये प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 88.23 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 94.64 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर, आगरा में पेट्रोल 94.55 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 87.57 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 95.50 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 88.35 रुपये प्रति लीटर है जबकि पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर है। डीजल: 92.04 रुपये प्रति लीटर है।