पंचकूला : हरियाणा विधान सभा चुनावों में बेशक भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। लेकिन पंचकूला में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चंद्र मोहन ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को कड़े मुकाबले में मात्र 1976 वोटो से हरा दिया। मतगणना के दौरान पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक दोनों उम्मीदवारों के मध्य बहुत नजदीक का अंतर रहा। शुरुआती रुझानों में तो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चंद्र मोहन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता से आगे थे, लेकिन दूसरे तीसरे राउंड के बाद ही ज्ञानचंद गुप्ता ने अपनी बढ़त बनानी शुरू कर दी और अंतिम क्षणों तक भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन पर बढ़त बनाए रखी। परंतु अंतिम दो-तीन राउंड में ही कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता को बहुत ही नजदीकी मुकाबले में हरा दिया।अपनी जीत के बाद चंद्र मोहन ने कहा कि वह पंचकूला की जनता का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
वह हमेशा पंचकूला की जनता के लिए, उनके कार्यों के लिए तत्पर रहेंगे। मेरा काम तो आज ही शुरू हो गया है। पंचकूला के विकास को गति देने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला की जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।चंद्र मोहन की जीत के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जमकर जश्न मनाया। चंद्र मोहन के समर्थक ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचते हुए जश्न मनाते नजर आए। इस अवसर पर हमेशा चंद्र मोहन के साथ दिखने वाले उनके पुत्र सिद्धार्थ और पुत्रवधू शताक्षी सिंघानिया भी विजय यात्रा में उनके साथ मौजूद रही।कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक चंद्र मोहन के पुत्र सिद्धार्थ ने कहा कि चंद्र मोहन द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। वह पंचकूला के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हैं। पंचकूला के सभी लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
चंद्र मोहन बिश्नोई के जीतने के बाद उसके समर्थक देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया, कांग्रेस पार्टी, चंद्र मोहन और कुमारी शैलजा के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखे।इस चुनाव में कुल 140226 वोटिंग हुई। जिसमें से सबसे ज्यादा 67257 वोट कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन को और 65277 वोट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता को मिली। जीत का अंतर मात्र 1976 वोट का रहा। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रेम चंद गर्ग 3329 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इनेलो उम्मद्वार क्षितिज चौधरी को 1374 वोट, जजपा के सुशील गर्ग को 1153, आज़ाद उम्मीदवार एम पी शर्मा को 305, नताशा सूद को 233, सरोज बाला को 150 वोट, राइट टू रिकॉल पार्टी के कृष्ण नेगी को 110 वोट, भारतीय वीर दल के भारत भूषण गुजर को 58 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 984 मत मिले।