HomeNational Newsकेंद्र सरकार ने आठ राज्यों को को‎विड से निपटने के लिए तैयारियां...

केंद्र सरकार ने आठ राज्यों को को‎विड से निपटने के लिए तैयारियां बढ़ाने के निर्देश दिए

नई ‎‎दिल्ली। देश में फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों को को‎विड से निपटने के लिए तैयारियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल और राजस्थान राज्यों को पत्र लिखा है। भूषण ने सुझाव दिया कि को‎विड की निगरानी, जांच, इलाज, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन और मास्क के इस्तेमाल को लेकर सतकर्ता के साथ तंत्र को मजबूत किया जाए।

इस बीच महाराष्ट्र के लोक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण पर काम करने के लिए एक नई टास्क फोर्स का गठन किया है और सेवानिवृत्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुभाष सालुंके को इस टास्क फोर्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के पूर्व प्रमुख डॉ. रमन गंगाखेडकर, महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. माधुरी कानिटकर, डॉ. बिशन स्वरूप गर्ग और 8 लोगों को इस टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में चुना गया है। यहां उल्लेखनीय है कि कि महाराष्ट्र में प्रति दिन औसतन लगभग एक को‎विड-19 के मामलों का पता लगाया जा रहा है और इनमें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर सहित अन्य जिले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments