HomeNational News केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिल सकती है खुशखबरी

 केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिल सकती है खुशखबरी

नई दिल्ली  । केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार 1 जुलाई से फिर से डियरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ते में 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए दिया जाने वाला डीए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में रिवाइज किया जाता है।केंद्र सरकार ने मार्च 2023 में महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 को लागू की गई थी। 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। इससे पहले सितंबर 2022 में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जो जुलाई 2022 से लागू की गई थी।

3-4 प्रतिशत की और बढ़ोतरी की उम्मीद – रिपोट्र्स के मुताबिक, अब 7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए डीए में 3-4 प्रतिशत की और बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो जुलाई से लागू की जा सकती है। लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, अभी 47.58 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनभोगी हैं। महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत पेंशनर्स को दी जाती है। डीए कर्मचारियों के बेसिक वेतन के आधार पर दिया जाता है। वहीं ष्ठक्र बेसिक पेंशन के आधार पर दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments