नई दिल्ली । सीबीएसई की 10वीं या 12वीं के उन विषयों को फिर से अटेंप्ट कर सकेंगे, जिनमें उनके अंक कम रह गए। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि इस बार डबल मेहनत के साथ तैयारी करें और अपना रिजल्ट बेहतर बना लें। सीबीएससी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा-2023 में कम अंक हासिल करने वाले या एक या दो विषयों में फेल हुए स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं। सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम-2023 में शामिल होने के लिए 1 जून से 15 जून 2023 के बीच www.cbse.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा – सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने के साथ स्टूडेंट्स को 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। भारत से बाहर नेपाल व अन्य देशों के स्टूडेंट्स को 1000 और 2000 रुपये एप्लीकेशन फीस के जमा करनी होगी, जो छात्र 15 जून तक आवेदन नहीं कर सकेंगे, वह 16 से 17 जून को लेट फीस 300 रुपये के साथ अप्लाई कर सकेंगे। इस साल सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम और इंप्रूवमेंट एग्जाम का आयोजन नहीं करेगा। सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा में वह सभी स्टूडेंट्स भाग ले सकेंगे, जो कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट एग्जाम के पात्र हैं। बोर्ड ने इन परीक्षाओं का नाम बदलकर सप्लीमेंट्री परीक्षा किया है। योग्यता एवं मानदंड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई 2023 में होगी।