नई दिल्ली । सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को नोटिस भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने अपने नोटिस में सत्यपाल मलिक से भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ में शामिल होने को कहा है। सीबीआई इसी महीने 27 और 28 अप्रैल को सत्यपाल मलिक से पूछताछ कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक सत्यपाल मलिक से अकबर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा सकती है। हालांकि, इस नोटिस और सत्यपाल मलिक से पूछताछ की खबरों को लेकर सीबीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। सूत्रों के मुताबिक सत्यपाल मलिक से जम्मू-कश्मीर में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पूछताछ की जा सकती है। इन मामलों को लेकर दो मामले भी दर्ज किए गए थे। ये मामले तब दर्ज किए गए थे जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल थे।
फाइल पास करने के लिए पैसे की पेशकश की गई थी – बता दें कि अक्टूबर 2021 में सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि आरएसएस नेता से जुड़ी एक फाइल को क्लीयर करने के लिए उन्हें कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इसके बाद एजेंसी ने मामला दर्ज किया था। सत्यपाल मलिक से भी इस मामले में पिछले साल अक्टूबर में पूछताछ की गई थी।