HomeNational Newsअखिलेश यादव को CBI का नोटिस, आज पेश होंगे

अखिलेश यादव को CBI का नोटिस, आज पेश होंगे

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में अवैध खनन मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को तलब किया है। अखिलेश को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया। अखिलेश से बतौर गवाह पेश होने के लिए कहा गया है। सीबीआई ने अखिलेश को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया है। उन्हें 21 फरवरी को नोटिस जारी किया गया है। अखिलेश को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

नोटिस में कहा गया है कि जवाब देने के लिए अखिलेश को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा। दरअसल अखिलेश को जनवरी 2019 में दर्ज की गई सीबीआई की उस एफआईआर के संबंध में तलब किया है, जो हमीरपुर में 2012-2016 के बीच कथित अवैध खनन से संबंधित है। जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य सहित कई लोक सेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments