HomeNational Newsग्वालियर से दिल्ली जा रही बस खड़े कंटेनर से टकराई, 3 लोगों...

ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस खड़े कंटेनर से टकराई, 3 लोगों की मौत, 20 घायल

भोपाल । प्रदेश के ग्वालियर जिले से दिल्ली जा रही यात्री बस मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मुस्कान कंपनी की बस क्रमांक एमपी 34 पी 0138 जबलपुर से दमोह आ रही थी। रात करीब 10 बजे बस खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई। मुरैना के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देव पुरी बाबा क्षेत्र में बस और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में अब तक 3 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 अन्य घायल हैं। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसा उस समय हुआ जब बस दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर नोहटा थाना के हथनी गांव के समीप सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई।

घायलों को 108 वाहन की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां करीब आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम के द्वारा घायलों का इलाज किया गया। बस सीधी कंटेनर के पिछले हिस्से से भिड़ गई, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से छतीग्रस्त हो गया। घटना के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे।। सूचना मिलते ही नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को करीब चार 108 वाहनों की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। सिविल सर्जन डॉ. राजेश नामदेव के नेतृत्व में ड्यूटी रत डॉक्टर दिव्यांश अवस्थी, डॉक्टर अंकित, डॉक्टर नागवंशी, डॉक्टर सूर्यवंशी के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज शुरू किया। नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया, हादसा अंधेरे की वजह से हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments