HomeNational NewsBSF ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, घुसपैठिए को मौके पर ही...

BSF ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, घुसपैठिए को मौके पर ही कर दिया ढेर

जम्मू । जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा यानी बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया। शुक्रवार देर रात को संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद बीएसएफ की तरफ से कार्रवाई की गई। बीएसएफ के एक प्रवक्ता के यह जानकारी दी।जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने चार और पांच अप्रैल की दरमियानी रात को एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा। एक घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। खतरे को भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया।

बिलावर के धनु परोल से सटे इलाके में शुक्रवार रात करीब 10 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई। इलाके में घेराबंदी बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षाबल को मौके पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, परोंटे माता मंदिर के पास जंगल में कुछ संदिग्ध हलचल देखी गई थी। खुफिया सूत्रों के अनुसार यह वही इलाका है जहां दो दिन पहले तीन संदिग्धों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर खाना मांगा था। सुरक्षाबलों ने इलाके में जगह-जगह नाकेबंदी कर रखी है। आतंकियों की आवाजाही के संभावित रूट पर सेना, एसओजी, पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं। यह इलाका उज्ज दरिया से पहाड़ों को जाने वाले रूट पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments