चंडीगढ़ । पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के दखल के बाद मंगलवार को चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए चुनाव हुआ। चुनाव में कांग्रेस-आप के आठ वोट खराब हो गए, इस कारण बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया है, जबकि आप-कांग्रेस के प्रत्याशी की हार हुई है। इस चुनाव को इंडिया ब्लॉक का लिटमस टेस्ट माना जा रहा था।
इसके बाद पहले ही टेस्ट में इंडी गठबंधन को हार मिली है। बीजेपी को चड़ीगढ़ के मेयर चुनाव में 16 वोट मिले हैं, जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर की जीत हो गई। वहीं कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को सिर्फ 12 वोट मिले हैं। दरअसल कांग्रेस के पास 7 वोट थे, जबकि आप के पास 13 वोट थे। इसमें से 8 वोट निकिष्य हो गए हैं। चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हो गई है।