कैथल : कैथल के ग्रेस होटल में पंजाबी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। इस दौरान मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राव सुरेंद्र, जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, चेयरमैन कैलाश भगत, अमरजीत छोबड़ा, विरेंद्र बतरा, सुरेश गर्ग, रविभूषण गर्ग सहित सैंकड़ों की संख्या में पंजाबी समाज के लोग उपिस्थत थे। कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने 4 ठगों की कहानी बताई, जिसमें वे झूठ बोलकर किसान से उसकी गाय को ठग लेते हैं। मनोहर लाल ने कहा कि कुछ ऐसे ही हालात हरियाणा में कांग्रेस के भी हैं। कांग्रेस नेता 6 महीने से बोल रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। लेकिन वह उनका भ्रम है, आप लोगों को उनकी झूठी बातों में आने की जरूरत नहीं है।
हरियाणा में 58 साल के इतिहास में पहली बार लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव से पहले ही पता है कि वे कमजोर हैं, इसलिए उन्होंने कई पार्टियों से गठबंधन करने की कोशिश की, लेकिन उसके साथ कोई नहीं खड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि वोट डालने से पहले सोचना कि कौन सी पार्टी आपकी व आपके बच्चों की हितैशी है। आपको स्पष्ट हो जाएगी कि भाजपा से बेहतर कोई पार्टी हो ही नहीं सकती। मनोहर लाल ने लोगों से अपील की कि कैथल सहित पूरे हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने का काम करें, तभी हम सबकी भलाई है। इस दौरान मनोहर लाल ने सैंकड़ों लोगों को पटका पहनाकर भाजपा पार्टी ज्वाइन करवाई।
इस मौके पर हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, अमरजीत छाबड़ा, अनिल आहुजा, अशोक भारती, अशोक आर्य, रवि भूषण गर्ग, राव सुरेंद्र सिंह, सुरेश गर्ग नौच, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित प्रदीप भट्ट डॉक्टर जितेंद्र ठुकराल अरुण वर्मा अशोक अरोड़ा, रमनदीप कौर, काका सचदेवा, रवि पाहवा, डा. जितेंद्र ठकराल, एडवोकेट सुभाष चुघ, डा.प्रदीप शर्मा, धन सचदेवा, राकेश चुघ, डा. जयदेव पोपली, अरविंद कालड़ा, अनिल गुलाटी, रमन सचदेवा, अनिल टक्कर, सुशील छाबड़ा, ओमप्रकाश गुम्बर,विरेंद्र बत्तरा, पवन भारती, सुभाष शास्त्री, प्रभाकर पुरी, सतीश कथूरिया, सुभाष नारंग, राजेंद्र खुराना, रामकिशन ठिगानी, सतीश सेठ, हरीश चावला, वी.के. चावला, राजेंद्र मदान, कुलदीप शर्मा, शिव शंकर पाहवा, रजत थरेजा, संदीव थरेजा, सुभाष चावला, ललित शर्मा, गुलशन शर्मा, जितेंद्र आहुजा, विवेक गुगलानी, सुमित गुलाटी, अनिल टक्कर, विनोद खंडूजा, अशोक सतीजा, मंगत बजाज सहित अन्य लोग उपिस्थत थे।