HomeNational Newsराहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर भाजपा ने कसा तंज

राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर भाजपा ने कसा तंज

नई दिल्ली । भाजपा ने राहुल गांधी के म‎णिपुर दौरे पर तंज कसते हुए उन्हें अवसरवादी नेता बताया है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक बार ‎‎फिर ट्वीट ‎किया है, हालां‎‎कि उनपर बीते दिन राहुल गांधी पर किए एक पोस्ट को लेकर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर के एक दिन बाद मालवीय ने फिर से राहुल पर हमला बोला है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने इंफाल पहुंचे हैं, जिसे लेकर भाजपा नेता ने तंज कसा है।

अमित मालवीय ने अपने खिलाफ एफआईआर के बावजूद राहुल गांधी और उनके मणिपुर दौरे पर निशाना साधने से गुरेज नहीं किया। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी शांति के मसीहा नहीं बल्कि सिर्फ एक राजनीतिक मसीहा हैं। वो अवसरवादी हैं जो मामले को उबलता रखना चाहते हैं। भाजपा नेता ने एक ट्वीट में राहुल गांधी से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तो राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया। मालवीय ने कहा कि गांधी का दौरा उनके अपने स्वार्थी राजनीतिक एजेंडे से पैदा हुआ है। गौरतलब है कि राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं और अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता हिंसा प्रभावित शहरों के साथ राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments