HomeNational Newsअडाणी समूह को सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट के बाद भाजपा...

अडाणी समूह को सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट के बाद भाजपा ने राहुल पर निशाना साधा

नई दिल्ली । अदाणी मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में किसी तरह की हेर-फेर होने की सम्भावना को खारिज किया गया है।रिपोर्ट सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता का भाषण लिखने वालों को उनकी ‘झूठ मशीन को बनाए रखने के लिए अब कुछ और विचित्र करना होगा।भाजपा नेता अमित मालवीय ने जहां राहुल गांधी पर निशाना साधा, वहीं शीर्ष अदालत में अडाणी समूह का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने दावा किया कि समिति का निष्कर्ष पूरी तरह से कंपनी के पक्ष में है।

रोहतगी ने संवाददाताओं से कहा कि समिति ने पाया कि शेयर की कीमतों में कोई हेर-फेर नहीं हुआ है और चिंता करने का कोई वास्तविक कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच अब भी जारी है और अभी तक यह निष्कर्ष है कि कंपनी ने कोई उल्लंघन नहीं किया है। बता दें कि उच्चतम न्यायालय की एक विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि वह अदाणी समूह के शेयरों में हुई तेजी को लेकर किसी तरह की नियामकीय विफलता का निष्कर्ष नहीं निकाल सकती है। समिति ने यह भी कहा है कि सेबी विदेशी संस्थाओं से धन प्रवाह के कथित उल्लंघन की अपनी जांच में कोई सबूत नहीं जुटा सकी है।

भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख मालवीय ने कहा कि सरकार को निशाना बनाने का राहुल गांधी का एक और अभियान विफल हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है अभियान चलाकर भी उन्हें विफलता ही हाथ लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने अदालत को सूचित किया कि यह निष्कर्ष निकालना संभव नहीं है कि मूल्य में हेरफेर के आरोपों के बीच कोई नियामकीय विफलता हुई है। राहुल गांधी के भाषण लेखकों को अब उनकी झूठ की मशीन को बनाए रखने के लिए कुछ और विचित्र तरीके से सामने आना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments