HomeNational News भाजपा की नीयत मुफ्त की बिजली बंद करने की - अरविंद केजरीवाल

 भाजपा की नीयत मुफ्त की बिजली बंद करने की – अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली । दिल्ली बीजेपी के नारे अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे पर भड़के दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आशंका जताई है कि सरकार में आने पर भाजपा मुफ्त की बिजली बंद कर देगी।केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज इन्होंने अधिकारिक तौर पर ये ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानी 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे-लंबे पावर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी। हर महीने बिजली का बिल हजारों रुपए आने लगेगा, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा।

केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया, तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे। हर महीने बिजली का बिल हजारों रुपए आने लगेगा, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments