HomeHaryana Newsट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

निसिंग: कैथल रोड पर राइस मिलों के पास सड़क पर खड़े ट्रकों के कारण हादसे होना आम बात होती जा रही हैं। जिन्हें हटाने में प्रशासन हीलाहवाली बरत रहा है। जबकि लोग हादसों का शिकार बनकर सड़क पर अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अन्यथा सड़क पर रातदिन कब्जा करने वाले धान से भरे ट्रक खड़े नही रहते। ट्रकों के कारण लोगो को गुजरने के लिए कैथल रोड पर पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती। इसी कड़ी में मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।

जिसके मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली एक राइस मिल का है। मिली जानकारी के अनुसार अगोंध निवासी करीब 48 वर्षीय जय भगवान प्लैटिना बाइक पर सवार होकर निजी काम से निसिंग गया था। जो काम से निवृत होकर घर लौट रहा था। पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। इससे व्यक्ति के पेट और पर्दे में गंभीर चोटे लगी। इससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि राहगीरों की मदद से तुरंत उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई सूरजभान की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

पिछले वर्ष हुई थी नौ मौत : सड़क पर खड़े धान से भरे ट्रकों के कारण राइस मिलों के आसपास अलग अलग हादसों में नौ लोगो की मौत हुई थी। जिनमे जुंडला गांव की एक 11 वर्षीय बच्ची भी शामिल हैं। बावजूद भी प्रशासन ने हादसों से सबक नहीं लिया। और न ही मिलरो ने ट्रक पार्किंग का इंतजाम किया। सड़क पर प्रतिदिन दोनो साइड में सैंकड़ों ट्रक खड़े रहते है। जिनके कारण लोगो का सुरक्षित गुजरना दुभर बना रहता हैं।

हर रोज काटे जा रहे चालान : इस संबंध में थाना प्रभारी जगदीश कुमार का कहना है कि पुलिस की ओर से सड़क पर खड़े ट्रकों के हर रोज चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने राइस मिल एसोसिएशन के प्रधानों से बात की तो उन्होंने कहा कि सभी ट्रक उनके नही है। दलालों के ट्रक सड़क पर खड़े होते हैं। मिल मालिकों के अनुसार उन्होंने पार्किंग सुविधा दी हुई है। ट्रक चालको से सख्ती से निपटने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments