HomeHaryana Newsहरियाणा में कांग्रेस में लगा बड़ा झटका,70 साल पुराने कांग्रेसी ने छोड़ी...

हरियाणा में कांग्रेस में लगा बड़ा झटका,70 साल पुराने कांग्रेसी ने छोड़ी पार्टी

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भाजपा ने चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। दूसरी ओर कांग्रेस को चुनाव के बाद भी झटके लगने जारी हैं। कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने उनके साथ खराब व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

कैप्टन यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को टैग कर लिखा, मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से तथा कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी को भेज दिया है। कैप्टन यादव ने लिखा है कि इस्तीफा देने का यह निर्णय वास्तव में कठिन था, क्योंकि मेरे परिवार का 70 वर्षों से जुड़ाव था। मेरे पिता दिवंगत राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने और उसके बाद मैंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा, लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार होने से पार्टी आलाकमान से मेरा मोहभंग हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments