नई दिल्ली। दिल्ली सरकार एक और बड़ी राहत देने जा रही है। यहां के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की कॉपी निकलवाना बेहद आसान हो जाएगा। ये इलेक्ट्रॉनिक कार्ड आधार कार्ड की तरह होंगे, जिनका प्रिंटआउट लिया जा सकेगा। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी पर एक आईडी और क्यूआर कोड होगा, जिसे ट्रैफिक पुलिस दस्तावेजों की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए स्कैन कर सकेगी। इनको डिजीलॉकर और एमपरिवहन ऐप के जरिए भी ट्रैफिक पुलिस को जब ज़रूरत हो, दिखा सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली में 1.6 लाख ड्राइविंग लाइसेंस और अप्रैल 2023 से मई 2024 तक 6,69,373 आरसी जारी की गईं। दिल्ली सरकार मौजूदा स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) को उनके इलेक्ट्रॉनिक कार्ड से बदलने की योजना बना रही है।
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित एक योजना की समीक्षा कर रही है, जिसमें स्मार्ट कार्ड प्रणाली को खत्म कर इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस और आरसी जारी करने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के इलेक्ट्रोनिक फार्मेट में बदल जाने से लोगों को खूब सहूलियत होगी। आवेदक इन इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों का प्रिंट खुद निकाल सकेंगे, जैसे आधार कार्ड का निकालते हैं। इन्हें डाउनलोड करने के लिए आवेदक को अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी जैसे आवेदन संख्या, लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। गौरतलब है कि हाल ही में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने वाहन पंजीकरण में आ रही समस्याओं के समाधान के आदेश अधिकारियों को दिए थे। एक बैठक में गहलोत ने वाहन आरसी की डिलीवरी में देरी पर चिंता जताई थी। वाहन डीलरों द्वारा समय पर गाड़ी की आरसी न देने पर चिंता व्यक्त करते हुए गहलोत ने विभाग को गैर-अनुपालन करने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।