नई दिल्ली । अमरनाथ यात्रा से पूर्व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने उधमपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर अपने विशेष डॉग स्क्वॉड को तैनात किया है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को पहलगाम में नुनवान और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल के दो पारंपरिक मार्गों से शुरू होगी। सीआरपीएफ में 137 बटालियन के कमांडेंट रमेश कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए डरने की कोई बात नहीं है। हम अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां तैनात हैं। तीर्थयात्रियों के लिए डरने की कोई बात नहीं है। हम यहां मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लिया। जम्मू के उपायुक्त अवनी लवासा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यात्री निवास, जम्मू रेलवे स्टेशन, वैष्णवी धाम, सरस्वती धाम और पंचायत भवन का दौरा किया। लवासा ने पंजीकरण काउंटरों, आवास केंद्रों और यात्री निवास में आवास, सुरक्षा, वाई-फाई की स्थापना, बिजली और पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई और स्वच्छता और चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर पर्यटक स्वागत केंद्र भवन में स्थापित होने वाले आरएफआईडी केंद्र का भी निरीक्षण किया। लवासा ने संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि तीर्थयात्रियों को बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।